दुनिया में निकला दिवाला तो इमरान ने POK में डेरा डाला ? सीधा सवाल में बड़ी बहस
ABP News Bureau | 13 Sep 2019 06:21 PM (IST)
दो हफ़्ते तक पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कश्मीर आवर के नाम पर नौटंकी करने वाले इमरान ख़ान आज नौटंकी के लिए PoK में हैं.पिछले 40 दिनों में इमरान ख़ान और उनके मंत्रियों ने दुनिया भर में कश्मीर को लेकर दुखड़ा रोया लेकिन कहीं भी इमरान की चालबाज़ी काम नहीं आई. संयुक्त राष्ट्र ने कह दिया आपसी बातचीत से मामला सुलझाओ, सुरक्षा परिषद में चीन के अलावा किसी ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया और इस हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने भी पाकिस्तान को रिजेक्ट कर दिया. डर का आलम ये था कि पाकिस्तान मानवाधिकार परिषद में वोटिंग तक के लिए तैयार नहीं हुआ लेकिन इमरान ख़ान का अल्प ज्ञान देखिए कि कह रहे हैं मानवाधिकार परिषद के 58 देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया. जिस मानवाधिकार परिषद के सदस्य देशों की संख्या ही 47 है, वहां कैसे 58 देश पाकिस्तान का साथ दे सकते हैं लेकिन जो इमरान जर्मनी और जापान को पड़ोसी देश बता सकते हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं.
एक तरफ़ इमरान ख़ान कश्मीर का रोना रो रहे हैं दूसरी तरफ़ सिंध पाकिस्तान से अलग होने के लिए तैयार है. कराची को सिंध से अलग करने के ख़िलाफ़ वहां बग़ावत हो गई है. बलूचिस्तान पहले से अलग होने के लिए बेताब है और अब सिंध में बग़ावत पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ाएगी लेकिन इमरान ख़ान अब भी कश्मीर का जाप ही करने में लगे हैं. यहां तक कि कश्मीर पर कामयाबी नहीं मिलने की वजह से अब अमेरिका पर भी ग़ुस्सा दिखा रहे हैं.
एक तरफ़ इमरान ख़ान कश्मीर का रोना रो रहे हैं दूसरी तरफ़ सिंध पाकिस्तान से अलग होने के लिए तैयार है. कराची को सिंध से अलग करने के ख़िलाफ़ वहां बग़ावत हो गई है. बलूचिस्तान पहले से अलग होने के लिए बेताब है और अब सिंध में बग़ावत पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ाएगी लेकिन इमरान ख़ान अब भी कश्मीर का जाप ही करने में लगे हैं. यहां तक कि कश्मीर पर कामयाबी नहीं मिलने की वजह से अब अमेरिका पर भी ग़ुस्सा दिखा रहे हैं.