'एयर स्ट्राइक' का जवाब गरीबी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' ? मेरठ में जनता के बीच से देखिए सीधा सवाल
ABP News Bureau | 27 Mar 2019 06:36 PM (IST)
मेरठ वो शहर है जहां की राजनीति वेस्ट यूपी के मतदाताओं का मिजाज़ तय करती है तो आज मेरठ के लोगों के बीच हम जानेंगे इस बार किस की लहर चल रही है. क्या यूपी में मोदी और महागठबंधन के बीच लड़ाई में राहुल गांधी न्याय योजना से सेंध लगा पाएंगे. क्या राहुल की स्कीम वाकई गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है या ये योजना भी इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ नारे की तरह साबित होगी.