योगी आदित्यनाथ ने तोड़ी चुनाव आयोग की पाबंदी ? देखिए सीधा सवाल बिहार के सीतामढ़ी से
ABP News Bureau | 18 Apr 2019 06:54 PM (IST)
आज का सीधा सवाल बिहार के सीतामढ़ी से और सीतामढ़ी में चर्चा योगी आदित्यनाथ की हनुमान पूजा पर. चुनाव आयोग ने योगी के प्रचार पर तीन दिन की पाबंदी लगाई तो योगी का टेंपल रन शुरू हो गया. पहले लखनऊ, फिर सीता मैया के ससुराल यानी अयोध्या और आज बनारस. मंदिर-मंदिर घूमकर पूजा कर रहे हैं योगी लेकिन मायावती को योगी का मंदिर दर्शन पसंद नहीं आ रहा है. मायावती का कहना है कि मंदिरों में दर्शन करके योगी चुनाव आयोग की पाबंदी को ठेंगा दिखा रहे हैं. मायावती चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठा रही हैं. आज सीधा सवाल यही है कि क्या योगी की भक्ति में वोट की शक्ति है ?