हाफिज के लिए कटोरा लेकर UN में इमरान ? सीधा सवाल में बड़ी बहस 26.09.2019
ABP News Bureau | 26 Sep 2019 06:24 PM (IST)
पिछले 50 दिन से ज़्यादा वक़्त से इमरान ख़ान कश्मीर-कश्मीर की रट लगा रहे हैं. पूरी दुनिया के सामने कश्मीर पर रोना रो रहे हैं लेकिन मिशन कश्मीर के नाम पर इमरान ख़ान अपने दोस्त हाफ़िज़ सईद की मदद में जुटे हुए थे. जिस हाफ़िज़ सईद को यूनाइटेड नेशन्स ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर रखा है, उसकी परवरिश के लिए इमरान ख़ान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लॉबिंग कर रहे थे और पाकिस्तान के दबाव में झुकते हुए सुरक्षा परिषद ने घर खर्च के लिए हर महीने हाफ़िज़ सईद को डेढ़ लाख रुपये निकालने की इजाज़त दे दी. इमरान ख़ान हर मौक़े पर अमन-अमन करते हैं लेकिन अमन के वो कितने बड़े दुश्मन हैं. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है...पहले मसूद अज़हर को जेल से निकाला और अब हाफ़िज़ की परवरिश का ज़िम्मा उठाया. सवाल UN सुरक्षा परिषद से भी है कि वो आतंक पर डबल स्टैंडर्ड कैसे अपना सकती है. जो शख़्स इंसानियत का दुश्मन है, उससे कैसी इंसानियत ?