साध्वी को शहीद के अपमान की छूट क्यों ? पीएम मोदी पर बिहार के मुजफ्फरपुर का मूड । देखिए सीधा सवाल
ABP News Bureau | 19 Apr 2019 07:18 PM (IST)
देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले यानी 26/11 के मुंबई हमले में हेमंत करकरे ने शहादत दे दी लेकिन आतंक के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा कहती हैं कि मेरे श्राप की वजह से उनका सर्वनाश हो गया. एक तरफ़ तो साध्वी प्रज्ञा ख़ुद को पीड़ित बताती हैं लेकिन दूसरी तरफ़ एक शहीद के बारे में अपशब्द बोलती हैं. आप राजनीतिक लड़ाई ल़ड़िए लेकिन शहीद का अपमान मत कीजिए. सिर्फ़ इसलिए कि शहीद करकरे ने साध्वी प्रज्ञा को गिरफ़्तार किया, वो उनको भला-बुरा कहेंगी ?