पाकिस्तान ने भी माना, कश्मीर है बेगाना ? सीधा सवाल में देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 12 Sep 2019 07:12 PM (IST)
पाकिस्तान की पहचान दुनिया में सिर्फ़ आतंकिस्तान के तौर पर है और पाकिस्तान पर यकीन नहीं किया जा सकता. ये बात भारत हमेशा से कहता रहा है. दुनिया भी कमोबेश यही कहती आई है लेकिन अब ख़ुद पाकिस्तान भी ये बात कह रहा है. कहने वाला कोई ऐरा-गैरा या वहां विपक्ष की किसी पार्टी का नेता नहीं है बल्कि पाकिस्तान का गृह मंत्री है.
पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर एजाज़ अहमद शाह ने ख़ुद कहा है कि कश्मीर पर पाकिस्तान की कोई नहीं सुनता. दुनिया पाकिस्तान के बदले भारत की बात सुनती है. एजाज़ अहमद शाह इतने पर ही नहीं रुके बल्कि ये भी कह डाला कि पाकिस्तान को बर्बाद करने वाले.
पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर एजाज़ अहमद शाह ने ख़ुद कहा है कि कश्मीर पर पाकिस्तान की कोई नहीं सुनता. दुनिया पाकिस्तान के बदले भारत की बात सुनती है. एजाज़ अहमद शाह इतने पर ही नहीं रुके बल्कि ये भी कह डाला कि पाकिस्तान को बर्बाद करने वाले.