सनसनी: ATM में 'क्लोनिंग बाबा' से बच के, 1 मिनट में उड़ जाएंगे आपके पैसे !
ABP News Bureau | 09 Feb 2019 09:06 AM (IST)
एटीएम मशीन के एक गार्ड ने करीब दो किलोमीटर तक दौड़ाकर एक ठग को पकड़ा है. जिस आरोपी को गार्ड ने पकड़ा उसे एक शख्स ने एटीएम मशीन के अंदर क्लोनिंग डिवाइस लगाते देख लिया था. शख्स के देखने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन गार्ड ने करीब 2 किलोमीटर तक उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. ये वारदात दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की है.
देखिए सनसनी
देखिए सनसनी