सास, बहू और साजिश (25.10.2019): गुड्डन के घर दीवाली के मौके पर हुआ हंगामा | Full Episode
ABP News Bureau | 25 Oct 2019 04:32 PM (IST)
Saas Bahu Aur Saazish आज दीवाली से पहले धनतेरस के मौके पर अपने दर्शकों के लिए खास एपिसोड लेकर आया है. 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' सीरियल में बहुओं ने दीवाली के लिए खास तैयारी की है. गुड्डन ने दीवाली के लिए खास कपड़े पहने हैं. लेकिन लक्ष्मी पूजन की तैयारी होने ही वाली ती कि अलिशा ने एक नया ड्रामा शुरू कर दिया.