आज कैथोलिक तो कल हिंदू रिवाज से होगी प्रियंका-निक की शादी, जानिए कितना भव्य और खास है उमेद भवन
ABP News Bureau | 01 Dec 2018 02:27 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके विदेशी दूल्हे निक जोनस .आज कैथलिक रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं .इससे पहले जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में कल प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी की रस्म हुई. इस रस्म में शामिल होने के लिए अंबानी परिवार समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां भी जोधपुर पहुंची हुई है. आज कैथलिक रिवाज से शादी के बाद कल हिंदू रिवाज से शादी होगी.