Bengal Politics: Mamata लाईं घुसपैठिया?, Amit Shah का गंभीर दावा | Mahadangal | Chitra Tripathi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Dec 2025 06:20 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज दीदी के गढ़ से उन्हें चुनौती दी और कहा- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की निगरानी में घुसपैठ हो रही है.. अब तक ये माना जा रहा है था बंगाल में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा- मस्जिद, मंदिर या फिर मतुआ होगा. लेकिन अब वो मुद्दा घुसपैठियों की ओर बढ़ गया है. पश्चिम बंगाल में बढ़ती घुसपैठ को आधार बनाकर आज गृ़हमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 4 सवाल पूछे..