Social Media पर रहें सावधान, PM Modi ने दी Fake News को लेकर हिदायत, फायदे भी बताए
ABP News Bureau | 25 Sep 2019 11:17 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में अपना भाषण खत्म करने के बाद सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत में हेल्थ सेक्टर में निवेश करने की जरूरत है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है. हेल्थ सेक्टर के लिए हॉस्पिटल्स का होना जरूरी है और इसके लिए केंद्र सरकार मशीनरी भी मुहैया करा रही है. इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया के जरिए भी कई मुद्दों के बारे में पता चलता है. मुझसे पूछा जाए तो मैं सोशल मीडिया को गुड गवर्नेंस के लिए एक अच्छे टूल के रूप में देखता हूं. सरकार के कामों का जनता पर क्या असर हो रहा है और लोगों का फीडबैक क्या है इसका भी काफी कुछ सोशल मीडिया के जरिए पता चल जाता है.