बेबस लड़की की 'लुटेरा बाबा' !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jan 2026 12:13 AM (IST)
नाबालिग से यौन शोषण के गंभीर मामले में मिथिलांचल के चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार (17 जनवरी) को गिरफ्तार किया है. मामले में उनके सहयोगी गुरु मौनी बाबा भी आरोपी हैं, जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. नाबालिग यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में मिथिलांचल के चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसआईटी टीम द्वारा एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई. संयुक्त टीम में महिला थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, लहेरियासराय थाना और आसपास की थानों की पुलिस शामिल थी.