ट्रैफिक नियम पर टकराव, भारी जुर्माने का इन राज्य सरकारों ने किया विरोध । पंचनामा में बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 12 Sep 2019 08:27 PM (IST)
पटना में गाड़ी का चालान कटा. तो सड़क पर कोहराम मच गया. चालान से नाराज भीड़ पुलिस पर ही भड़क गई और हमला बोल दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा और लाठीचार्ज कर किसी तरह भीड़ को तितर बितर किया गया.
केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट में भारी जुर्माना इस मकसद के साथ लगाया था ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता बढ़े पर केंद्र सरकार के इस कानून को कुछ राज्य सरकारें पलीता लगाने में जुटी हैं और ताज्जुब ये कि इसमें सबसे आगे वही राज्य हैं, जहां बीजेपी का ही शासन है.
केंद्र को जिस बात का डर था, वही हो रहा है. दूसरे राज्य भी गुजरात के रास्ते पर चलने का मन बना चुके हैं. उत्तराखंड ने भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है.
केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट में भारी जुर्माना इस मकसद के साथ लगाया था ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता बढ़े पर केंद्र सरकार के इस कानून को कुछ राज्य सरकारें पलीता लगाने में जुटी हैं और ताज्जुब ये कि इसमें सबसे आगे वही राज्य हैं, जहां बीजेपी का ही शासन है.
केंद्र को जिस बात का डर था, वही हो रहा है. दूसरे राज्य भी गुजरात के रास्ते पर चलने का मन बना चुके हैं. उत्तराखंड ने भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है.