Patna Flood: कई दिन से पानी में फंसे 4 दिन के नवजात और मां का रेस्क्यू । Panchnama 02.10.2019
ABP News Bureau | 02 Oct 2019 07:48 PM (IST)
पटना के अगमकुआं इलाक़े के खरैनिया बगीचा मुहल्ले में जलभराव से स्थिति गंभीर है. यहां सैकड़ों मकान पानी में जलमग्न हैं. लोगों का आरोप है कि उनकी सुध लेने के लिए अबतक यहां कोई नहीं आया.
पटना में दो दिन से बारिश नहीं हो रही है, इसके बावजूद सड़कों पर जमा पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा, जबकि CM नीतीश रात के अंधेरे में निकले हाल देखने.
पटना में पानी के बीच कई दिनों से फंसे चार दिन के नवजात और उसकी मां को बाहर निकाला गया.
पानी में कई दिनों से फंसे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पटना के कुछ इलाकों में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
पटना में दो दिन से बारिश नहीं हो रही है, इसके बावजूद सड़कों पर जमा पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा, जबकि CM नीतीश रात के अंधेरे में निकले हाल देखने.
पटना में पानी के बीच कई दिनों से फंसे चार दिन के नवजात और उसकी मां को बाहर निकाला गया.
पानी में कई दिनों से फंसे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पटना के कुछ इलाकों में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.