नागपुर: भारी बारिश से पॉवर सब स्टेशन में भरा पानी, महाराष्ट्र विधानसभा में रोकना पड़ा अधिवेशन
ABP News Bureau | 06 Jul 2018 01:00 PM (IST)
नागपुर में आज सुबह से हो रही है भारी बारिश . बारिश की वजह से महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार विधानसभा का अधिवेशन रोकना पडा है. पानी भरने की वजह से विधानसभा को बिजली देने वाला पावर सब स्टेशन डूब गया है जिसकी वजह से विधानसभा की बिजली चली गई है. विधानसभा में नेता कैंडल जलाकर बैठे हैं.