Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश के हिजाब विवाद पर नया मोड़, ‘पाकिस्तान चले जाओ’ बयान से हड़कंप!
एबीपी लाइव | 21 Dec 2025 08:37 PM (IST)
नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जिसकी वीडियोस काफी वायरल हैं,, ये 15 दिसंबर की घटना है जब पटना के एक सार्वजनिक कार्यक्रम चल रहा था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक को नियुक्ति पत्र देते समय उसका हिजाब हटाया जो अब देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है,,विपक्ष भी खूब हमलावर है,,इसे व्यक्तिगत आज़ादी और धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया। कई लोगों ने कहा कि यह महिलाओं की गरिमा और धार्मिक पहचान के प्रति असंवेदनशील था।