MP में 10 दिन में कर्जमाफी का वादा 10 महीने बाद भी आधा । Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 10 Oct 2019 11:30 PM (IST)
आपने कर्ज में डूबे किसान की खुदकुशी की खबर देखी होगी. परेशान किसान के सल्फास खाने की खबर आपने सुनी होगी. किसान के अपने ही खेत में फांसी लगा लेने की खबर आपने पढ़ी होगी लेकिन आज हम आपको किसान का संकट गान दिखाएंगे. राजनीतिक दल सत्ता की हरियाली पाने के लिए किसान को कैसे छलती हैं. उस सरकारी विश्वासघात की गवाही किसान आज अपने खेत से विपदा के गीत गाते हुए देंगे. किसान जब सरकार के कपट का शिकार होता है तभी आप प्याज और टमाटर अपने शहर में साठ से अस्सी रुपए में खरीदने को मजबूर होते हैं. इसलिए आज संवाददाता ब्रजेश राजपूत की रिपोर्ट देखिए.