ममता ने अमित शाह को चुनावी रैली से क्यों रोका ? पीएम मोदी को क्यों दी खुली धमकी ? मास्टर स्ट्रोक Full
ABP News Bureau | 13 May 2019 10:34 PM (IST)
आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बदला लेने की खुली धमकी दे डाली. राजनीति में एक दूसरे पर सियासी हमले अलग बात हैं लेकिन बात जब थप्पड़ और बदले पर पहुंच जाए तो इसे Below The Belt अटैक माना जाएगा. ममता यही कर रही हैं. ये उनकी बदले की राजनीति ही है जो बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी रैली भी नहीं कर पाते. सवाल है कि वो ये सब क्यों कर रही हैं, क्या ममता को बंगाल में अपनी जमीन खिसकने का डर सता रहा है ?