मोदी की कूटनीति में फंसा पाकिस्तान, PPP अध्यक्ष बिलावल ने इमरान को घेरा । मास्टर स्ट्रोक Full 27.08.2019
ABP News Bureau | 27 Aug 2019 10:48 PM (IST)
अब बात इमरान खान की जुमे वाली जगलरी की. पूरी दुनिया में इमरान खान की कूटनीति फेल हो चुकी है लेकिन सत्ता में बने रहने के लिए उन्हें कुछ न कुछ करना ही होगा. इसीलिए वो अब अपने देश के लोगों को वीकली Task दे रहे हैं जिसमें ये भी शामिल है कि हर जुमे को अब पाकिस्तान के लोग सड़कों पर निकलेंगे और कश्मीरियों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाएंगे लेकिन हर जुमे यानी शुक्रवार को तो पाकिस्तानी वैसे ही सड़कों पर निकलते हैं. नमाज पढ़ने के लिए तो फिर इसमें नया क्या है? इसमें नया है इमरान खान का एजेंडा.