मुजफ्फराबाद में लोगों ने इमरान खान की रैली का किया बायकॉट । Master Stroke Full 13.09.2019
ABP News Bureau | 13 Sep 2019 10:55 PM (IST)
एक देश के प्रधानमंत्री से आप क्या उम्मीद रखते हैं. कम से कम इतनी उम्मीद तो रखी जा सकती है उसका सामान्य ज्ञान अच्छा हो. उसे इतिहास की जानकारी हो, उसे भूगोल का पता हो लेकिन अगर ये सबकुछ ना हो और वो इंसान किसी देश का प्रधानमंत्री हो तो उसे क्या कहें. जाहिर सी बात है, उसे इमरान खान कहेंगे.ये खबर इसलिये काफी अहम हो जाती है क्योंकि इतिहास भूगोल से अनजान इमरान खान आज जब PoK पहुंचे तो अपने सामने खड़ी जनता को आतंकवादी समझ लिया. PoK पहुंचे तो शायद ये समझ बैठे कि वो किसी आतंकी कैंप में खड़े हैं और वहां मौजूद लोगों को भड़काने लगे.