इमरान ने क्या दिया ? हर पाकिस्तानी पर 30000 का कर्ज चढ़ा दिया ! Master Stroke Full
ABP News Bureau | 09 Oct 2019 11:30 PM (IST)
पाकिस्तान में हर रोज 16 हजार से ज्यादा बच्चे होते हैं. आज भी हुए होंगे और पैदा होते ही हर एक पाकिस्तानी बच्चे पर 30 हजार रुपये का कर्जा चढ़ गया क्योंकि ये उनकी बदकिस्मती है कि उन्होंने पाकिस्तान में जन्म लिया. ये 30 हजार रुपये का कर्ज वो है, जो सिर्फ पिछले एक साल में पाकिस्तान के सिर पर चढ़ गया है. यानी सिर्फ इमरान खान के समय में. इमरान खान बड़े बड़े वादों के साथ पाकिस्तान की सत्ता में आए थे लेकिन उनका पूरा ध्यान सिर्फ जेहाद और कश्मीर पर है. इसीलिए पाकिस्तान गर्त में डूब रहा है. एक ऐसी गर्त में जहां से पाकिस्तान का निकलना अब नामुमकिन है. इमरान खान ने हर जतन करके देख लिए. पाकिस्तानियों को चीन के पास गिरवी भी रख दिया लेकिन पाकिस्तान के आर्थिक हालत सुधरे ही नहीं.