Mangalyaan Mission 2 की तैयारी में ISRO, जानिए इस बार क्या है लक्ष्य ?
ABP News Bureau | 19 Sep 2019 06:10 PM (IST)
नवंबर 2013 में मंगलयान 1 का प्रक्षेपण हुआ था. अब ISRO तैयारी कर रहा है मंगलयान मिशन 2 की. मंगलयान 1 मिशन बेहद कम लागत में तैयार हुआ था और भारत विश्व का पहला देश बन गया था जिसने पहले प्रयास में मंगल पर अपना परचम लहराया था. अब ISRO दूसरी बार इस मिशन के लिए तैयार हो रहा है. मंगलयान मिशन 2 में एयरो ब्रेकिंग होगी. इस मिशन में क्या कुछ खास होगा, क्या होगा इस लक्ष्य ? जानिए पिंकी राजपूत से.
#MangalYaan2 #ISRO #MarsOrbiterMission
#MangalYaan2 #ISRO #MarsOrbiterMission