पंजाब के बठिंडा में कौन जीतेगा बाजी ? अकाली दल की हरसिमरत कौर 10 साल से हैं सांसद । देखिए
ABP News Bureau | 16 May 2019 09:06 PM (IST)
पंजाब के बठिंडा में चुनावी मौसम में राजनीति की तपिश महसूस की जा रही है. बठिंडा से इस बार अलग-अलग पार्टियों के 27 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में माना जा रहा है. साल 2004 से अकाली दल यहां से जीत रहा है. साल 2009 से हरसिमरत कौर यहां से सांसद हैं.