प्रियंका समझा रही थीं या उकसा रही थीं ? । PM मोदी पर यूपी के गोंडा का मूड । KBPM फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 02 May 2019 09:06 PM (IST)
प्रियंका गांधी का बच्चों के साथ नारेबाजी का ये वीडियो दो दिनों से वायरल है. शुरू में तो चौकीदार के नारे लग रहे हैं लेकिन बाद में नारे का सुर ताल बदल जाता है. हिंदी में समझें तो मोदी के लिए बच्चों के मुंह से अपशब्द निकलवाये जाते हैं इसलिए हमने इसे बीप किया है. राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी का कहना है कि प्रियंका गांधी बच्चों को उकसा रही थी.
प्रियंका समझा रही थीं या उकसा रही थीं ? । PM मोदी पर यूपी के गोंडा का मूड । KBPM फुल एपिसोड
प्रियंका समझा रही थीं या उकसा रही थीं ? । PM मोदी पर यूपी के गोंडा का मूड । KBPM फुल एपिसोड