Ind vs Ban: T20 में बांग्लादेश से पहली बार हारा भारत
ABP News Bureau | 04 Nov 2019 08:29 AM (IST)
कल रात दिल्ली में प्रदूषण के बीच खेला गया भारत और बांग्लादेश के बीच मैच. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को बड़ी आसानी से सात विकेट से हरा दिया. 10 साल..तीन देश...दो उपमहाद्वीप में 8 मैच हारने के बाद बांग्लादेश की T-20 में हिंदुस्तान पर ये पहली जीत है. दिल्ली T-20 मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता. टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत हासिल की. मुशफिकुर रहीम ने 43 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 60 रन बनाए, कप्तान महमदुल्ला ने 7 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए.