मुंबई में मौत की कितनी इमारतें ? बारिश और बाढ़ से बिहार बेहाल । देखिए नमस्ते भारत फुल एपिसोड 17.07.2019
ABP News Bureau | 17 Jul 2019 09:55 AM (IST)
हादसों के शहर मुंबई में एक और दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां एक 4 मंजिला इमारत गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है.
एक पल में हंसते खेलते कई परिवार बर्बाद हो गए. मौत सिर पर गिरी, किसी को संभलने का मौका नहीं मिला, किसी का बच्चा मर गया तो किसी की मां की जिंदगी खत्म हो गई.
बारिश और बाढ़ से बिहार बेहाल है. नेपाल से सटे बिहार के अररिया का तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है...देखिए वहां की ग्राउंड रिपोर्ट.केवल बिहार ही नहीं, यूपी भी बाढ़ और बारिश की मार झेल रहा है.
एक पल में हंसते खेलते कई परिवार बर्बाद हो गए. मौत सिर पर गिरी, किसी को संभलने का मौका नहीं मिला, किसी का बच्चा मर गया तो किसी की मां की जिंदगी खत्म हो गई.
बारिश और बाढ़ से बिहार बेहाल है. नेपाल से सटे बिहार के अररिया का तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है...देखिए वहां की ग्राउंड रिपोर्ट.केवल बिहार ही नहीं, यूपी भी बाढ़ और बारिश की मार झेल रहा है.