बेंगलुरु का हाईटेक रेस्तरां, जहां रोबोट करते हैं खाना सर्व, देखिए
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 09:42 PM (IST)
बेंगलुरु के एक रेस्तरां की तस्वीर देखिए, जहां खाना रोबोट लेकर आता है. ये रोबोट ग्राहक के ऑर्डर किए गए खाने को उनतक लेकर जाते हैं. हर रोबोट का नाम भी दिया गया है. ऑर्डर करने के लिए हर सीट पर एक टेबलेट रखा होता है, जिसमें मेन्यू है. खाना सेलेक्ट कीजिए और कुछ देर में ही रोबोट खाना लेकर हाजिर हो जाता है. बेंगलुरु में ग्राहक भी इस रोबोटिक अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं.