बैंक से पैसे निकालने की लिमिट खत्म, जितने नए नोट जमा करेंगे उतने निकाल सकेंगे
ABP News Bureau | 29 Nov 2016 08:09 AM (IST)
नोटबंदी के 21वें दिन आरबीआई ने लोगों को बड़ी राहत दी है. आज से बैंक से कैश निकालने की लिमिट के नए नियम आ गए हैं. आरबीआई ने आज से बैंकों में कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि सैलरी की तारीख नजदीक आने की वजह से आरबीआई ने ये राहत दी है.