Indore: इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत का दावा | Kailash Vijayvargiya | Mohan Yadav
Hindi News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पीने के प्रदूषित पानी से 7 लोगों की मौत हो गई, लोगों की जान इसलिए गई क्योंकि पीने के पानी के साथ नाले का पानी मिला हुआ था, जिन लोगों ने अपनों को खोया वो सदमें में है, उनके घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, जिनकी जिम्मेदारी लोगों तक साफ पानी पहुंचाने की है वो हंस रहे हैं, अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं आखिर सबसे स्वच्छ शहर में गंदा पानी पीने से लोगों की जान क्यों चली गई, 7 लोगों की मौत किसकी लापरवाही से हुई, जब यही सवाल मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री से पूछा जा रहा था उस दौरान एक रिपोर्टर के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए, उनको लोगों की मौत का सवाल फोकट का सवाल लगने लगा, असंवेदनशीलता की हद देखिए जब रिपोर्टर ने उनसे कहा कि वो खुद इलाके का दौरा करके आए हैं लोगों की शिकायत है कि साफ पानी नहीं मिल पा रहा है तो मंत्री जी ने समाधान की जगह रिपोर्टर के लिए ही ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो कि शर्मनाक है, आपको बताते हैं कि रिपोर्टर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच क्या बातचीत हुई