कश्मीर पर पाकिस्तान में हो रहा है 'गृह युद्ध', आखिरी जंग के जुमले के बावजूद निशाने पे इमरान । घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 20 Aug 2019 11:22 PM (IST)
पाकिस्तान आजकल इमरान खान को चिढ़ा रहा है, उन्हें नियाजी कहकर बुला रहा है. इस सबसे इमरान इतने ज्यादा परेशान हैं कि वो अपनी संसद में खड़े होकर ऐसा न करने की अपील कर चुके हैं. बावजूद इसके विपक्ष उन्हें नियाजी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ता. मोदी ट्रंप की यारी कैसे इमरान को छठी का दूध याद दिला रही है.