आम आदमी से जुड़ी खबरों के लिए देखिए घंटी बजाओ का फुल एपिसोड (11.10.2019)
ABP News Bureau | 12 Oct 2019 10:00 AM (IST)
मध्य प्रदेश में किसानों की आधी अधूरी कर्जमाफी की खबर कल घंटी बजाओ में दिखाने के बाद उसका असर देखा गया है. पूर्व सी एम शिवराज सिंह घटी बजाओ की तारीफ कर कार्यकर्म को कमलनाथ सरकार की नींद खोलने वाला बताया. इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता और एम् एल ए विशवास सारंग ने एबीपी न्यूज का शुक्रिया अदा किया. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भिण्ड में सरकार पर सवाल उठाया और किसानों का कर्ज 50 हजार ही क्यों माफ हुआ दो लाख रूपये तक की कर्ज माफी होनी चाहिये थी.