अव्यवस्था के दलदल में देश का अनाज सड़ाने वालों की घंटी बजाओ । देखिए फुल एपिसोड 17.04.2019
ABP News Bureau | 17 Apr 2019 11:39 PM (IST)
बारिश और अव्यवस्था का दलदल देश में आपके पैसे से खरीदा गया हजारों टन अनाज बारिश में खुला छोड़कर सड़ने देता है. जिसे देखने के बाद हमारे भारत में 19 करोड़ लोग रोज रोते हैं, क्योंकि वो 19 करोड़ भारतीय भूखे सोते हैं.