घंटी बजाओ (10.04.2019): देखिए फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 11 Apr 2019 06:24 AM (IST)
देश के चुनाव को कुछ नेताओं ने गली मोहल्ले की छोटी और ओछी राजनीति में बदल दिया. नमस्कार मैं हूं अनुराग मुस्कान. आम आदमी एक रेड सिग्नल भी तोड़ता है तो जुर्माना होता है. कानून तोड़ने पर सजा होती है. लेकिन भारत में नेता चुनावों में मर्यादा और कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, चुनाव आयोग कुछ नहीं कर पाता. ऐसा क्यों है ? इसीलिए ये रिपोर्ट देखिए और आज देश के चुनाव में गली छाप सियासत की घंटी बजाइए.