ATM खराब या खाली तो बैंक क्यों नहीं जुर्माना भरता ? देखिए, ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 07 Jun 2019 10:58 PM (IST)
ATM चलते नहीं, बैंकों के ATM में पैसे होते नहीं, बैंकों के ATM हैंग पड़े रहते हैं तो क्या जनता को उसके बदले कोई जुर्माना बैंक भरते हैं ? क्यों हमारे देश में बैंक प्रणाली में सिर्फ ग्राहक से वसूली का ही सिस्टम चलता है ?