सीधा सवाल: एयर स्ट्राइक के सबूत मांग कर क्या विपक्ष पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है ? देखिए Full Episode
ABP News Bureau | 22 Mar 2019 06:57 PM (IST)
चुनाव में अब 20 दिन से भी कम बचे हैं लेकिन असली मुद्दों की जगह शौर्य पर सियासत हो रही है...एक तरफ़ प्रियंका गांधी कहती हैं कि सरकार असली मुद्दों से लोगों को भटका रही है तो दूसरी तरफ़ गांधी परिवार के क़रीबी सैम पित्रोदा को एयर स्ट्राइक का सबूत चाहिए...लेकिन सबूत मांगने से भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि पित्रोदा आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं मानते...दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव के मुताबिक पुलवामा हमला पाकिस्तान की नहीं सरकार की साज़िश है...यानी पुलवामा हमले और उसके बाद एयर स्ट्राइक पर विपक्ष पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है.