ISIS से जुड़े 127 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं- NIA । पंचनामा
shubhamsc | 14 Oct 2019 08:00 PM (IST)
आज NIA ने एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस की जिसमें दो बड़े खतरे देश के सामने होने की बात कही गई है. बांग्लादेशी आतंकी और ISIS आतंकी का खतरा. ये खबर आपकी अपनी सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है, एबीपी न्यूज भी अपील करता है सतर्क रहिए और सुरक्षित रहिए.