सैम पित्रोदा के बयान से बीजेपी का भला हुआ ? देखिए इंदौर से सीधा सवाल
ABP News Bureau | 13 May 2019 07:35 PM (IST)
आज रतलाम में पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के हुआ तो हुआ बयान पर निशाना साधते हुए आख़िरी दौर के लिए एक नया नारा दिया है. ये नारा है बहुत हुआ यानी सैम पित्रोदा के बयान के सहारे बीजेपी आख़िरी दौर में कांग्रेस को घेरना चाहती है. दूसरी तरफ़ पित्रोदा के बयान से नाराज़ सिख मतदाताओं को लुभाने के लिए राहुल गांधी को फतेहगढ़ साहिब में हुआ तो हुआ बयान पर सफाई देनी पड़ी.रैली के मंच से पित्रोदा की निंदा करनी पड़ी.