कुंभ मेले में मिली 19 फर्जी बाबाओं को एंट्री, हो रहा है विवाद | पंचनामा (13.12.2018) फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 13 Dec 2018 07:51 PM (IST)
कुंभ मेला प्रशासन अब तक पांच सौ से ज़्यादा संतों और बड़ी संस्थाओं को पिछले रिकार्ड के आधार पर ज़मीन आवंटित कर चुका है। मेला प्रशासन ने जिन पांच सौ संस्थाओं को ज़मीन दी है, उनमें यौन शोषण के मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहे आसाराम बापू की संस्था योग वेदांत सेवा समिति का नाम है। इसके अलावा सेक्स स्कैंडल में फंसे स्वामी नित्यानंद की संस्था ध्यानपीठम समेत कई अन्य विवादित बाबाओं को भी ज़मीन और दूसरी सुविधाएं दिए जाने की तैयारी है.