VHP ने कहा- गोकशी रोकने में योगी सरकार नाकाम, देखिए पंचनामा (06.12.2018) फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 06 Dec 2018 08:00 PM (IST)
वीएचपी ने आरोप लगाया कि गोकशी रोकी जाती तो ये हिंसा नहीं होती... वहीं उनका दावा है कि बुलंदशहर में नामजद 27 आरोपियों में सिर्फ 4 ही हिंदू संगठन से जुड़े हैं... जिन्हें जानबूझ कर फंसाने की कोशिश की जा रही है.