1984 सिख दंगों के 186 मामलों की फिर से शुरू होगी जांच, देखिए पंचनामा (04.12.2018) का फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 04 Dec 2018 07:33 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगे के 186 मामलों में दो सदस्य वाली एसआइटी को जांच जारी रखने को मंजूरी दे दी है.
स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम में रिटायर्ड हाई कोर्ट जज एस एन ढिंगरा और IPS अभिषेक दुलार शामिल हैं. इसी साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने 3 सदस्य की SIT का आदेश दिया था। इस SIT में IPS राजदीप सिंह को भी सदस्य होना था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इसमें असमर्थता जताई थी.
स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम में रिटायर्ड हाई कोर्ट जज एस एन ढिंगरा और IPS अभिषेक दुलार शामिल हैं. इसी साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने 3 सदस्य की SIT का आदेश दिया था। इस SIT में IPS राजदीप सिंह को भी सदस्य होना था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इसमें असमर्थता जताई थी.