गणपति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा..चालान पर गरमाई सियासत; नमस्ते भारत में देखिए आज की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 13 Sep 2019 10:33 AM (IST)
दिल्ली में अब तक का सबसे महंगा चालान कल एक ट्रक का काटा गया है . हर मामले में ट्रक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया. इतना ही नहीं, बिना ढके ही कंस्ट्रक्शन का सामाना लदा था. कुल 10 नियमों के उल्लंघन के लिए ट्रक का चालान कटा था. 2 लाख 500 रुपये का चालान कटवाने वाले ट्रक के ड्राइवर का नाम है- राम किशोर. नतीजा रोहिणी कोर्ट में जाकर पूरा का पूरा जुर्माना भरना पड़ देश में सबका भारी भरकम चालान कट रहा है.. लेकिन चालान काटने वाले क्या खुद नियमों को फॉलो कर रहे हैं?
मध्य प्रदेश में बाढ़ से तबाही मची है. विदिशा जिले में करीब सभी नदियां उफान पर हैं.. कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. विधिशा के पमारिया गांव में सैलाब आया हुआ है. हर घर डूबा हुआ है. झोपड़ियां ही नहीं बड़े बड़े घर पानी के बीच डूबे हैं. हर गली, हर सड़क पर पानी का साम्राज्य है. दुकानें सब पानी में डूब चुकी हैं. लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. जिले की जीवन रेखा मानी जाने वाली बेतवा नदी लगातार कई दिन से उफान पर है, जिसके चलते नदी के घाट मंदिर सब डूब गए हैं.
मध्य प्रदेश में बाढ़ से तबाही मची है. विदिशा जिले में करीब सभी नदियां उफान पर हैं.. कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. विधिशा के पमारिया गांव में सैलाब आया हुआ है. हर घर डूबा हुआ है. झोपड़ियां ही नहीं बड़े बड़े घर पानी के बीच डूबे हैं. हर गली, हर सड़क पर पानी का साम्राज्य है. दुकानें सब पानी में डूब चुकी हैं. लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. जिले की जीवन रेखा मानी जाने वाली बेतवा नदी लगातार कई दिन से उफान पर है, जिसके चलते नदी के घाट मंदिर सब डूब गए हैं.