नमस्ते भारत (04.02.2019): देखिए आज की हर बड़ी और जरूरी खबर | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 04 Mar 2019 10:54 AM (IST)
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने मसूद अजहर को रावलपिंडी के ठिकाने से बहावलपुर के पास कोटघानी में छिपाया था. 17 -18 फरवरी को ISI ने कोटघानी के इस ठिकाने पर इलाज के खास इंतजाम किए थे. कोटघानी में मसूद अजहर के लिए ICU का इंतज़ाम किया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के बाद बंद हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन फिर शुरु हो गई है. पिछले कुछ दिन से तनाव के बीच ये ट्रेन बंद हो गई थी .. लेकिन अब ये फिर चलने लगी है. ये तस्वीरें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की हैं .. जहां से कल रात समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए रवाना हुई ..10 डिब्बों की ट्रेन में सफर करने वाले सिर्फ 12 यात्री थे.