CWC बैठक में उठे राहुल गांधी के दफ्तर पर सवाल, लेफ्ट की विचारधारा पर जाना पड़ा कांग्रेस को भारी ?
ABP News Bureau | 25 May 2019 02:33 PM (IST)
कांग्रेस सूत्र ने राहुल गांधी के इस्तीफे को खबर को खारिज किया है. सूत्र ने कहा- राहुल गांधी के इस्तीफे की खबर आधारहीन है. CWC की बैठक में राहुल ने अब तक बोला नहीं है. फिलहाल सारे नेता अपनी बात रख रहे हैं. राहुल गांधी सबसे अंत में बोलेंगे.कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में कांग्रेस के सभी नेताओं का कहना था कि आपने हिम्मत के साथ मोदी से लड़ाई लड़ी और सिर्फ आप (राहुल गांधी) ही ऐसे नेता थे पूरे विपक्ष में जिसने पांच सालों में मोदी से टक्कर ली.