मेट्रो क्राइम: 'टल्ली गर्ल' की नौटंकी ! । चेन्नई में तमिल फिल्म अभिनेत्री संध्या का कत्ल । क्राइम की खबरें
ABP News Bureau | 08 Feb 2019 12:12 PM (IST)
मेट्रो क्राइम में आज देखिए दिल्ली की टल्ली गर्ल..एक ऐसी लडकी जो शराब पीकर गाडी चला रही थी....और जब पुलिस ने उसे रोका तो वो बवाल मचाने लगी....((पुलिसवालों को गालियों के साथ ही धमकी देने लगी...))देखिए जरा इस टल्ली गर्ल की नौटंकी
और देखिए एक हिरोईन का दी एंड. पहले बेरहमी से मारा...और फिर लाश के कर दिए टुकडे-टुकडे...दिल दहला देने वाली ये कहानी तमिल फिल्मों की एक हीरोइन की है...((एक ऐसी अभिनेत्री की है जिसे उसके पति ने ही दी है मौत की सजा))
और देखिए एक हिरोईन का दी एंड. पहले बेरहमी से मारा...और फिर लाश के कर दिए टुकडे-टुकडे...दिल दहला देने वाली ये कहानी तमिल फिल्मों की एक हीरोइन की है...((एक ऐसी अभिनेत्री की है जिसे उसके पति ने ही दी है मौत की सजा))