INX Media Case: CBI कोर्ट में टिक नहीं पाए चिदंबरम के वकील, SC में आज होगी अर्जी पर सुनवाई । नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 09:33 AM (IST)
पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम कल रात सीबीआई की हिरासत में रहे. अदालत ने कल चिदंबरम को 4 दिन की हिरासत पर भेजा था. अब सवाल ये है कि चिंदबरम का क्या होगा. 27 घंटे तक सीबीआई को छकाने वाले पी चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत से भी बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने आईएनएक्स मामले में चिदंबरम को 4 दिनों की CBI रिमांड में भेज दिया.
अब सीबीआई उनसे आईएनएक्स मीडिया घोटाले में 4 दिनों तक पूछताछ करेगी और चिदंबरम को दोबारा सोमवार को अदालत के सामने पेश करेगी हालांकि अदालत ने अपने आदेश में चिदंबरम को थोड़ी राहत भी दी.अब देखिए किस तरह कोर्ट के भीतर सीबीआई की जीत हुई और चिंदबरम के लिए खड़े कांग्रेस के बड़े वकीलों की टीम की दलीलें कमजोर पड़ गई.
अब सीबीआई उनसे आईएनएक्स मीडिया घोटाले में 4 दिनों तक पूछताछ करेगी और चिदंबरम को दोबारा सोमवार को अदालत के सामने पेश करेगी हालांकि अदालत ने अपने आदेश में चिदंबरम को थोड़ी राहत भी दी.अब देखिए किस तरह कोर्ट के भीतर सीबीआई की जीत हुई और चिंदबरम के लिए खड़े कांग्रेस के बड़े वकीलों की टीम की दलीलें कमजोर पड़ गई.