अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म, जानिए फैसला आने के बाद नाखुश पक्ष के पास क्या है विकल्प? | पंचनामा (16.10.2019)
ABP News Bureau | 16 Oct 2019 07:36 PM (IST)
अयोध्या केस में फैसला आएगा और अगर सभी पक्ष उस फैसले को मान लें तो कोई दिक्कत ही नहीं होगी. लेकिन ऐसा होगा.. इसकी संभावना भी कम ही है. ऐसे में सवाल उठता है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश पक्ष के पास क्या विकल्प रह जाएंगे. जो पक्ष फैसले से नाखुश होगा वो सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर करेगा. रिव्यू पिटीशन को वही बेंच सुनेगी जो मामले की सुनवाई पहले कर चुकी है यानि पांच जजों की बेंच होगी. पहले ये बेंच फाइलों को अपने चैंम्बर में सुनेगी और तय करेगी कि रिव्यू पिटीशन सुनवाई के योग्य है या नहीं.