370 तो झांकी है, POK अभी बाकी है ? सीधा सवाल में देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 11 Sep 2019 06:43 PM (IST)
..अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर के एक बड़े हिस्से में शान से तिरंगा लहरा रहा है लेकिन जो हिस्सा पाकिस्तान के कब्ज़े में है, जो हिस्सा चीन के कब्ज़े में है या जो हिस्सा पाकिस्तान ने चीन को तोहफ़े में दे दिया है, वहां तिरंगा फहराना हमारा सपना है और इसी सपने को सच करने की बात एक बार फिर सरकार ने कही है. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के मुताबिक़ PoK सरकार का अगला एजेंडा है. इस बात को गृह मंत्री अमित शाह भी पिछले महीने संसद में कह चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ़ PoK पर होगी. यही वजह है कि इमरान ख़ान अब PoK को बचाने के लिए छटपटा रहे हैं और इसी डर, इसी छटपटाहट का नतीजा है कि इमरान ख़ान कह रहे हैं कि शुक्रवार को वो PoK की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में जलसा करेंगे. यानी पिछले दो हफ़्ते से शुक्रवार के दिन इमरान ख़ान आधे घंटे के लिए जो नौटंकी इस्लामाबाद में कर रहे थे वो इस बार मुज़फ़्फ़राबाद में करेंगे.