दिल्ली: मंडोली जेल में कैदियों को मिल रही खास सुविधाएं, कुख्यात अपराधी ने बनाया वीडियो, वायरल
ABP News Bureau | 17 Mar 2019 07:36 PM (IST)
वीडियो में नजर आ रहा ये कुख्यात अपराधी रुस्तम है... वीडियो में उसके साथी जेल के अंदर मजे से हंसी मजाक करते और चाय पीते पिलाते दिख रहे हैं... रुस्तम ने वीडियो में ये दिखाया कि वहां कैसे सारी सुविधाएं दी जा रही है... कैदियों को हिटर , सोने के लिए बढ़िया बेड और अलग कमरा, पनीर दिया जा रहा है... लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा...इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं...