अभिनेत्री विद्या बालन कास्टिंग काउच कैसे बचीं, सुनिए उन्हीं की जुबानी
ABP News Bureau | 28 Aug 2019 02:10 PM (IST)
अभिनेत्री विद्या बालन ने मुंबई में आज एक बुक लॉन्च समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच से जुड़ी एक कहानी सुनाई. उन्होंने सालों पहले हुए कास्टिंग काउच के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि साउथ की एक फिल्म में कास्ट करने के लिए एक निर्देशक ने उन्हें एक होटल रूम में बुलाया, मगर विद्या ने दरवाजा खुला ही छोड़ दिया था. इसके बाद उस डायरेक्टर को लगा कि काम पाने के लिए वो कोई समझौता नहीं करेंगी और वह पांच मिनट बाद ही वहां से चला गया.