2026 में Banking Sector का बड़ा धमाका | Government Banks का नया merger plan | Paisa Live
एबीपी न्यूज़ | 27 Dec 2025 09:10 PM (IST)
2026 Indian banking sector के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बड़े विलय को तेज करने की तैयारी में है, जो विकसित India 2047 के लक्ष्य से जुड़ा है। मकसद है मजबूत, बड़े और global स्तर पर competitive बैंक तैयार करना। वित्त मंत्री और RBI के संकेत बताते हैं कि banking consolidation का तीसरा चरण जल्द शुरू हो सकता है। पहले दो चरणों में government banks की संख्या 27 से घटकर 12 हो चुकी है। साथ ही IDBI Bank के privatization की प्रक्रिया तेज है, जिसे March 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। PSBs का प्रदर्शन record स्तर पर है और मुनाफा ₹2 लाख करोड़ पार कर सकता है। Private banks में foreign investment और insurance sector में 100% FDI से system को मजबूती मिल रही है।